बस खाई में गिरी, 36 लोगों की मौत

 

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा जिले के किरात से रामनगर आ रही एक बस सुबह साढ़े आठ बजे मर्चुला के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में 36 लोगों की मौत हो गई। जबकि, कई लोग गंभीर घायल हो गए, जिनमें से तीनों घायलों को एयर एंबुलेंस से एम्स ऋषिकेश पहुंचाया गया।एसडीआरएफ और एनडीआरएफ द्वारा मौके पर राहत एवं बचाव कार्य चलाया जा रहा है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए सचिव आपदा प्रबंधन, आयुक्त कुमाऊँ मंडल और डीएम अल्मोड़ा के फोन पर बचाव और राहत कार्य तेजी से चलाने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री धामी ने संबंधित क्षेत्र के एआरटीओ प्रवर्तन को निलंबित करने और मृतक परिजनों को 4-4 लाख रुपये और घायलों को 1-1 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दिए। साथ ही आयुक्त कुमाऊं मंडल को घटना की मजिस्ट्रेट जांच के निर्देश दिए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को पीएम राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए देने की घोषणा की।