देहरादून। समाज कल्याण एवं परिवहन मंत्री चंदन राम दास ने ‘वास्तुदोष’ के चलते सरकारी कोठी से किनारा कर लिया। इस कोठी का उपयोग वह अब यदा-कदा केवल ऑफिस संबंधी कार्य के लिए ही कर रहे हैं। मंत्री ने अपने लिए रेसकोर्स में एक हाउसिंग सोसायटी में मकान किराए पर ले लिया है। सरकारी कोठी छोड़ने के पीछे वास्तुदोष को वजह बताया जा रहा है। मंत्री के परिचितों का कहना है कि जबसे मंत्री इस कोठी में आए हैं, उन्हें स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें कुछ ज्यादा ही बढ़ गई हैं। यमुना कॉलोनी स्थित मंत्री कॉलोनी में चंदन राम दास को आर-04 कोठी आवंटित है।
मंत्री बोले, लोग कहते थे वह निर्माण अशुभ है
विधानसभा में मीडिया कर्मियों से बातचीत के दौरान खुद मंत्री ने इस बात को स्वीकार किया। उन्होंने कहा कि आए दिन लोग आकर कहा करते थे कि, यह दिशा ठीक नहीं और वह निर्माण अशुभ है। अब आखिरकार कितना रिनोवेशन कराया जाता। मैंने रहने के लिए रेसकोर्स में मकान किराए पर ले लिया है, और छुट्टी पाई।
Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.