यदि आप चारधाम यात्रा पर प्लान कर रहे हैं तो चलने से पहले डॉक्टर से फिटनेस प्रमाण पत्र जरूर बनवा लें। चारधाम यात्रा मार्ग पर प्रशासन जगह- जगह हेल्थ स्क्रीनिंग कर रहा है जिसमें स्वास्थ्य जांच की वजह से यात्रियों को घंटों इंतजाम करना पड़ रहा है। ऐसे में यदि फिटनेस प्रमाण पत्र साथ होगा जो जांच के लिए लाइन में नहीं लगना पड़ेगा और आपको बिना रुके यात्रा पर जाने दिया जाएगा।
हालांकि यात्रा पर आने के लिए यह जरूरी नहीं है कि आप फिटनेस प्रमाण पत्र ही साथ लाएं। डॉक्टर के ओपीडी पर्चे को भी साथ रखा जा सकता है। जिस पर ब्लड प्रेशर और शुगर आदि के बारे में जानकारी हो। विदित है कि चारधाम यात्रा के शुरू में ही बड़ी संख्या में हार्ट अटैक व अन्य कारणों से 35 तीर्थ यात्रियों की अभी तक मौत हो चुकी है। इस वजह से प्रशासन की ओर से बीमार लोगों को रास्ते में रोक कर उन्हें लौटाया जा रहा है।
कई लोग शपथ पत्र देकर अपने रिस्क पर यात्रा कर रहे हैं लेकिन चारधाम में बढ़ रही भारी भीड़ को देखते हुए अब लगातार सख्ती बढ़ रही है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की सलाह है कि यात्रा तभी प्लान करें जब आप स्वस्थ हैं। इस संदर्भ में प्रमाण पत्र या ओपीडी पर्चा साथ रखने से जगह जगह जांच से बचा जा सकता है।