चारधाम यात्रियों से अपील- कल ऋषिकेश से आगे न जाएं

 

उत्तराखंड में बारिश लगातार जारी है। आज पिथौरागढ़ के कुमोद में मकान के ऊपर एक पेड़ गया। हांलाकि, पेड़ गिरने से कोई जनहानी तो नहीं हुई लेकिन मकान बन गया। एसडीएएफ टीम द्वारा भारी बारिश के बीच कट हटा दिया गया।
इधर नैनीताल के चार्टर लॉज मल्लीताल के पास भूस्खलन के कारण 10 परिवार खतरे की जद में आ गए। एसडीआरएफ टीम ने मौके पर भारी बारिश के बीच 10 परिवारों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।
हरिद्वार में गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। सभी घाटों पर यात्रियों को जागरूक किया जा रहा है कि घाटों पर कोई भी व्यक्ति रात को ना रहे।
त्रिवेणी घाट पर नदी का जलस्तर आरती स्थल तक पहुँच गया है। आम जनमानस को जल पुलिस, एसडीआरएफ टीमों द्वारा रिपोर्ट किया जा रहा है।
आयुक्त, गढ़वाल मंडल विनय शंकर पाण्डेय ने 07 एवं 08 जुलाई, 2024 को गढ़वाल मंडल में भारी से भारी वर्षा होने की सम्भावना को देखते हुए चारधाम यात्रा हेतु जाने वाले श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे 07 जुलाई को ऋषिकेश से आगे चारधाम की यात्रा प्रारम्भ करें। न करें। जो तीर्थयात्री जिस स्थान पर यात्रा करते हैं, वे भारी वर्षा की संभावना के दृष्टिगत उसी स्थान पर विश्राम करते हैं।