वित्त विभाग के चौबीस अधिकारी और कर्मचारी की होगी जांच

वित्त विभाग के कुल 24 अफसरों-कर्मियों पर सरकारी धन के गबन, पेंशन पोर्टल में धोखाधड़ी, अनियमित भुगतान के आरोपों में कार्रवाई की तलवार लटकी है। इनमें कई अधिकारी सरकारी आदेशों की अनदेखी और मनमानी करने के आरोपों से भी घिरे हैं। वित्त विभाग द्वारा सीएम कार्यालय को भेजी गई सूची में यह खुलासा हुआ है। इनमें चार महिला अफसर भी शामिल हैं।

मालूम हो मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने सभी विभागों में भ्रष्टाचार, अनियमितता आदि के आरोपों की वजह से जांच में घिरे कार्मिकों की रिपोर्ट मांगी है। विभागों ने सीएम कार्यालय को रिपोर्ट भेजना शुरू कर दिया है। वित्त विभाग ने सीएम के सचिव शैलेश बगोली को पांच पेज की विस्तृत लिस्ट भेजी है। इसमें कार्मिकों का ब्योरा, आरोप और जांच प्रक्रिया का विवरण दिया गया है। ये सभी मामले वर्ष 2022 और 2023 के दौरान के हैं।