अतीक अहमद हत्याकांड के बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के उत्तराखंड में रहने वाले परिजनों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पौड़ी के यमकेश्वर ब्लॉक के पंचुर गांव में गश्त और पुलिस की सतर्कता बढ़ा दी गई है। इसके अलावा प्रदेश में सभी तरह की सुरक्षा कैटेगरी वाले वीआईपी या वीवीआईपी की सुरक्षा भी सख्त करने के निर्देश दिए गए हैं। अतीक अहमद हत्याकांड के बाद प्रदेश में रहने वाले यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के पंचुर गांव में रहने वाले परिजनों की सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठने लगे थे। जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने उनकी सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश जारी किए थे। अब पुलिस अधिकारियों ने स्थानीय स्तर पर भी उनकी सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। यमकेश्वर थाने को उनके गांव में विशेष पेट्रोलिंग करने और सुरक्षा की मानिटरिंग करने को कहा गया है। इसके अलावा सीओ श्रीनगर को भी यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के गांव में सुरक्षा को लेकर मानिटरिंग के लिए कहा गया है। एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे ने कहा कि सुरक्षा को लेकर कोई विशेष बदलाव या सख्ती के कोई निर्देश नहीं मिले हैं। हालांकि एहतियात के तौर पर यूपी की घटना के बाद एसओ यमकेश्वर व सीओ श्रीनगर को पंचुर गांव में गश्त बढ़ाने और मानिटरिंग के निर्देश दिए गए हैं, जोकि सामान्यत किसी भी बड़ी घटना के बाद किए जाते हैं।
Can you be more specific about the content of your article? After reading it, I still have some doubts. Hope you can help me.