सभी को अपनी जिम्मेदारियों के प्रति गंभीर रहने की आवश्यकताः डीके कोटिया

गणतंत्र दिवस पर राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण के अध्यक्ष ने ध्वज फहराया

देहरादूनः राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण कार्यालय में 74वें गणतंत्र दिवस की धूम रही। ध्वजारोहण के निर्धारित समय ठीक 9 बजकर 30 मिनट पर प्राधिकरण के अध्यक्ष डीके कोटिया जी ने ध्वज फहराया।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि हम सब को अपनी जिम्मेदारियों के प्रति गंभीर रहने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि संविधान में व्यक्तिगत, सामाजिक, प्रशासनिक समेत तमाम प्रावधान हैं। जहां भी हम पिछड़ रहे हैं उनमें आत्म निरीक्षण की आश्यकता है।

 

 

उन्होंने सभी को गणतंत्र दिवस की बधाइयां दी। इस मौके पर प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरूणेंद्र चौहान जी ने कहा कि संविधान में बताए प्रावधानों के अनुरूप व्यवहार हम सब की जिम्मेदारी है। सिस्टम से लेकर आम नागरिक के तौर पर इस दिशा में दायित्वों व जिम्मेदारियों का निर्वहन जरूरी है। इस मौके पर अमृत पोखरियाल ने देशभक्ति गीत की शानदार प्रस्तुति दी।
इस मौके पर प्राधिकरण के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। संचालन निदेशक डा बीएस टोलिया ने किया।

One thought on “सभी को अपनी जिम्मेदारियों के प्रति गंभीर रहने की आवश्यकताः डीके कोटिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *