इसलिए अलग हैं मंत्री धन सिंह रावत

इसलिए अलग हैं मंत्री धन सिंह रावत

जिस किसी के भी मन में जनहित में कुछ बेहतर और नया करने के जज्बे के साथ जिम्मेदारियों के प्रति निष्ठा हो, उनके लिए स्थिरता के मायने स्वतः ही समाप्त हो जाते हैं। मन के भीतर की ललक उन्हें बैठने नहीं देती, वह नई दिशाओं में अपनी को तलाश जारी रख कर अपनी सक्रियता से व्यापक हित में नई दशाओं का निर्धारण करते हैं। और यही सक्रियता उन्हें जनहित के मिशन में सफल बनाती हैं। जाहिर तौर पर यह कहावत प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डा धन रावत पर सटीक बैठती है। उनका नाम प्रदेश के सबसे अधिक सक्रिय मंत्रियों में लिया जाता है।

इन दिनों डा रावत मुम्बई महाराष्ट्र के दो दिवसीय राजकीय भ्रमण पर हैं। खबर है कि आज उन्होंने चिकित्सा के क्षेत्र में ख्यातिलब्ध ग्रांट गवर्मेंट मेडिकल कॉलेज एंड सर जे0जे0 ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स मुम्बई का भ्रमण किया। और के प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों, विशेषज्ञ चिकित्सकों एवं नर्सिंग स्टॉफ के साथ उनकी कार्य प्रणाली एवं चिकित्सकीय सुविधाओं को लेकर विस्तृत चर्चा की।

अस्पताल की व्यवस्थाओं से प्रभावित स्वास्थ्य मंत्री डॉ0 रावत ने कहा कि देश के नामी अस्पतालों में से एक जे0जे0 अस्पताल की कार्यप्रणाली एवं चिकित्सकीय सुविधाओं को उत्तराखंड के मेडिकल कॉलेजों एवं जिला अस्पतालों में लागू करने का प्रयास किया जायेगा, इसके लिये शीघ्र ही स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियों के एक दल को अध्ययन के लिये जे0जे0 अस्पताल मुम्बई भेजा जायेगा।

एक और अच्छी बात यह कि मा मंत्री ने अपने भ्रमण के दौरान वहां अध्ययनरत छात्र-छात्राओं से मुलाकात कर उनकी पढाई एवं सुविधाओं को लेकर चर्चा की। साथ ही इलाज के लिए बाहरी प्रांतों से आए रोगियों एवं उनके तीमारदारों से भी बातचीत की। अपने अस्पताल भ्रमण को लेकर मीडिया को जारी एक बयान में स्वास्थ्य मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत ने कहा कि ग्रांट गवर्मेंट मेडिकल कॉलेज एंड सर जे0जे0 ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स मुम्बई पिछले 175 वर्षों से चिकित्सा के क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे रहा है। जहां पर आधुनिकतम चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध हैं। स्वास्थ्य मंत्री की सक्रियता और जिम्मेदारियों के प्रति उनकी निष्ठा से उम्मीद की जानी चाहिए कि जेजे गु्रप आफ हास्पिटल्स की तर्ज पर उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *