Dehradun. थानाध्यक्ष क्लेमेंन टाउन को क्लेमेंन टाउन क्षेत्र में सन्नी नाम के व्यक्ति द्वारा लोगों को विदेश भेजने के नाम पर उनसे पैसे लेकर ठगी करने तथा लोगों के पैसों का गबन कर खुद विदेश भागने कि कोशिश करने के संबंध में जानकारी देते हुए उक्त व्यक्ति के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्रवाई करने के हेतु निर्देशित किया गया। उक्त आदेश के अनुपालन में थानाध्यक्ष क्लेमेंन टाउन द्वारा तत्काल टीम गठित कर उक्त व्यक्ति के संबंध में गोपनीय जानकारी एकत्रित करते हुए पीड़ित व्यक्ति की पहचान की गई। पीड़ित धीरज कुमार गुरुंग निवासी इंदिरापुरी फॉर्म क्लेमेंन टाउन द्वारा बताया गया की मैं भारतीय सेना से सेवानिवृत्त हूं, मुझे नौकरी की तलाश थी तो मेरी मुलाकात सन्नी नाहर निवासी ओगल भट्टा, क्लेमेंट टाउन से हुई, जिसने मुझे कनाडा में G4S कंपनी में सिक्योरिटी की नौकरी लगाने की बात कही तथा इसके लिए ₹ 100000 का खर्च बताया। उसके द्वारा नौकरी दिलाने का पक्का भरोसा मुझे दिलाया गया तथा ₹ 1,70,000 सैलरी दिलाने की बात कही गयी। उसके बातों में आकर मैंने फरवरी 2020 में सन्नी को ₹ 35000 की धनराशि तथा अपना पासपोर्ट व अन्य कागजात दे दिये। इसके बाद हमारे द्वारा कई बार संपर्क करने पर जब इसने हमें वीजा, विजा अप्रूवल लेटर, व LMIA फार्म स्कैन कर दिये, तो मुझे कुछ संदेह हुआ, जब मेरे द्वारा इन कागजों की जांच पड़ताल की गई तो यह सभी कागज फर्जी पाए गए। सन्नी ने सेना से रिटायर अन्य व्यक्तियों के साथ भी ऐसी धोखाधड़ी की है, जिनमें से मैं कुछ व्यक्तियों को जानता हूं। उक्त संबंध में पीड़ित द्वारा दी गयी लिखित तहरीर के आधार पर थाना क्लेमेंन टाउन पर तत्काल मुकदमा अपराध संख्या 159 / 21 धारा 420 467, 468, 471 आईपीसी पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई। प्रकरण की संवेदनशीलता के दृष्टिगत श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा तत्काल अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु आदेशित किया गया, जिसके क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर व श्रीमान सहायक पुलिस अधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी सदर महोदय के पर्यवेक्षण ने थाना प्रभारी क्लेमेंट टाउन द्वारा टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा सटीक पतारसी/ सुराग रस्सी करते हुए अभियुक्त सन्नी नाहर को ओगल भट्टा सुभाष नगर से गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त की निशान देही पर अभियुक्त के कब्जे से उक्त घटना में प्रयुक्त लैपटॉप, मोबाइल, पासपोर्ट तथा अन्य फर्जी दस्तावेज बरामद किए गए। अभियुक्त को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है, अभियुक्त पूर्व में भी इस प्रकार के मामले में जेल जा चुका है।