धन सिंह रावत के प्रयास से रंग लाने लगी मुख्यमंत्री घसियारी कल्याण योजना

इस बार 11 और 12 अगस्त से देहरादून जनपद के हरबर्टपुर ,सहसपुर, विकासनगर से मक्का की कटाई का कार्य शुरू हो गया है। यह मक्का साइलेज के लिए तैयार किया गया है। इसी के साथ फ्रेश मक्का से साइलेज बनना प्रारंभ हो गया है।इस साइलेज को पहाड़ी जनपदों में एक तारीख से भेजा जाएगा। राज्य समेकित विकास परियोजना के नोडल अधिकारी व अपर निबंधक श्री आनंद शुक्ल ने बताया कि 1 दिन में 300 टन साइलेज बनाया जा रहा है। तथा इनकी पैकेजिंग की जा रही है। यह साइलेज उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों की महिलाओं के लिए वरदान साबित हो रहा है। गौरतलब है कि उत्तराखंड राज्य समेकित सहकारी विकास परियोजना
मुख्यमंत्री घसियारी कल्याण योजना में यह काम कर रही है। कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत के प्रयास से यह
महत्वकांक्षी योजना उत्तराखंड की धरती में उतरी है। गत वर्ष 10 हज़ार मैट्रिक टन साइलेज बना कर पहाड़ी क्षेत्रों में भेजा गया। देश में उत्तराखंड पहला राज्य है जहां महिलाओं के बोझ को कम करने के लिए यह महत्वपूर्ण योजना चलाई जा रही है। इसके सार्थक परिणाम आने शुरू हो गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *