शिक्षक की शादी के दौरान प्रेमिका पहुंची थाने, फिर हुआ कुछ ऐसा

उत्तराखंड के हरिद्वार में शादी का एक अजीब-गरीब मामला देखना के मिला, जहां शिक्षक की शादी के दौरान जमकर हंगामा हुआ। दरअसल शादी के दिन युवती कोतवाली पहुंची और शादी रुकवाने की फरियाद लगाने लगी, परंतु मुकदमा दर्ज कराने से भी इंकार करती रही। करीब दो घंटे तक कोतवाली में हाईवोल्टेज ड्रामा चलता रहा और आखिर में युवती बिना तहरीर दिए वापस लौट गई। युवती भी शिक्षिका है। जानकारी के अनुसार रुड़की के गंगनहर कोतवाली क्षेत्र एक युवक का 5 साल से कोटद्वार निवासी युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों शिक्षक है। शिक्षिका वर्तमान में ऋषिकेश में रहती हैं और दोनों लंबे समय से एक साथ थे। युवक ने युवती को शादी करने का आश्वासन दिया था लेकिन कुछ समय पूर्व उसने चोरी-छिपे अन्य जगह रिश्ता तय कर लिया था। इस बात की खबर जब  प्रेमिका को पता चली तो वहां सन्न रह गई। सोमवार रात को शिक्षक की बरात जानी थी, जिसके लिए घर में सारी तैयारियां पूरी हो चुकी थी। इसी दौरान प्रेमिका कोतवाली पहुंचे और युवक की शादी रुकवाने की मांग करने लगी। युवती द्वारा पुलिस को अपने प्रेम संबंधों के बारे में बताने पर पुलिस ने शिक्षक को कोतवाली बुलाया। इस दौरान युवक समेत परिजन भी कोतवाली पहुंच गए। एक तरफ बारात जाने की देरी हो रही थी तो दूसरी तरफ शिक्षक की शादी को लेकर प्रेमिका का कोतवाली में हंगामा। शिक्षक के परिजन भी है युवती को मनाने में जुटे रहे। वहीं युवक के परिजनों ने कहा कि यदि बरात नहीं गई तो उनकी इज्जत खराब हो जाएगी। काफी देर तक कोतवाली में हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा। पुलिस ने प्रेमिका को बताया कि यदि वह इस मामले में तहरीर लेती है तो पुलिस नियम अनुसार कार्रवाई करेगी अन्यथा पुलिस को किसी की शादी रुकवाने का अधिकार नहीं है। जिस पर प्रेमिका ने कहा कि वह मुकदमा दर्ज नहीं कराएगी और कुछ समय बाद बिना तहरीर दिए ही कोतवाली से वापस चली गई। पूरे क्षेत्र में यह घटना चर्चा का विषय बनी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *