फुटबॉल के मैदान में खूनी खेल, 125 लोगों की मौत

 इंडोनेशिया में शनिवार रात मलंग के फुटबॉल मैदान में खूनी खेल हुआ। अजेय मानी जाने वाली अरेमा एफसी की टीम सुरबाया पर्सेबाया से 3-2 से हार गई। इसके बाद उत्तेजित प्रशंसक हिंसा पर उतर आए। पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे तो भगदड़ मच गई। इस घटना में 125 लोगों की मौत हो गई जबकि 323 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

यह घटना दुनियाभर में खेल स्पर्धा में हुए सबसे बड़े हादसों में से एक है। राष्ट्रपति जोको विडोडो ने इस दर्दनाक हादसे की जांच के आदेश दिए हैं।

पूर्वी जावा प्रांत के मलंग शहर में शनिवार शाम मेजबान अरेमा एफसी और सुरबाया पर्सेबाया के बीच फुटबॉल मैच खेला गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अपनी टीम की हार से निराश अरेमा के हजारों समर्थकों ने खिलाड़ियों और अधिकारियों पर बोतलें तथा अन्य वस्तुएं फेंकीं।

वाहन फूंके इसके बाद प्रशंसक कंजुरुहान स्टेडियम के मैदान पर उमड़ पड़े और उन्होंने अरेमा प्रबंधन से पूछा कि घरेलू मैचों में 23 वर्ष तक अजेय रहने के बाद टीम यह मैच कैसे हार गई। इसके तुरंत बाद स्टेडियम के बाहर भी हिंसा शुरू हो गई। गुस्साई भीड़ ने लगभग 13 वाहनों को फूंक दिया।

दम घुटने से मौत पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े। इससे बचने के लिए सैकड़ों लोग निकास द्वार की ओर भागे, जिससे कुछ लोगों की दम घुटने और कुचले जाने से मौत हो गई। अराजकता की इस स्थिति में दो अधिकारियों समेत 34 लोगों की स्टेडियम में ही मौत हो गई। मृतकों में बच्चे भी शामिल हैं।

राष्ट्रपति ने शोक व्यक्त किया इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो ने रविवार को टेलीविजन पर दिए भाषण में हादसे पर शोक जताया। उन्होंने कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि यह इस देश में किसी फुटबॉल मैच से जुड़ा आखिरी हादसा हो। विडोडो ने खेल मंत्री जैनुद्दीन अमाली, राष्ट्रीय पुलिस प्रमुख को घटना की जांच और देश में फुटबॉल मैच तथा उसकी सुरक्षा प्रक्रियाओं की जांच का आदेश दिया। फीफा ने फुटबॉल स्टेडियम में आंसू गैस के गोले छोड़ने पर प्रतिबंध लगा रखा है।

पर्सेबाया प्रशंसकों के प्रवेश पर प्रतिबंध था आयोजकों ने विवाद से बचने के लिए स्टेडियम में पर्सेबाया प्रशंसकों के प्रवेश पर रोक लगा दी थी। पूर्वी जावा के बिल्तार स्टेडियम में फरवरी, 2020 में दोनों प्रतिद्वंद्वी टीमों के समर्थकों में झड़पों के बाद यह रोक लगाई थी। इन झड़पों से 18 हजार डॉलर की संपत्ति का नुकसान हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *