कोटद्वार —
प्रदेश के वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने कोटद्वार से लगे लालढांग-चिल्लरखाल मोटर मार्ग पर बन रहे पुलों का औचक निरीक्षण किया ,
निरिक्षण के दौरान लोक निर्माण विभाग के आला अधिकारी रहे मोजूद ,
वन विभाग के अधिकारियों ने वन मंत्री हरक सिंह को बारिश के कारण सिगड्डीसोत नदी में कटाव से हुए नुकसान की जानकारी दी,
वन मंत्री ने लोक निर्माण और वन विभाग के अधिकारियों को सिगड्डीसोत नदी से सड़क को हो रहे कटाव को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए,
लोक निर्माण विभाग के अधिकारियो को सड़क के काम में तेजी लाने के निर्देश दिए,
वन मंत्री ने कहा कि जंगल और सड़क बचाने के लिए यदि नदी को चैनलाइजेशन (रुख मोड़ने) की जरूरत पड़ती है तो इसके लिए भी अनुमति ली जा सकती है,