प्रेस प्रसंग के कई मामले आपने पढ़े और सुनें होंगे। जिसमें प्रेमी या प्रेमिका के घर वाले शादी के मुकर जाते हैं, लेकिन हरिद्वार में एक गजब का मामला देखने को मिला। जहां एक समय पर प्रेमिका ने प्रेमी युवक के साथ शादी से इन्कार कर दिया। ऐसे में शादी की सभी तैयारियां धरी की धरी रह गई। इसके बाद प्रेमी पक्ष शिकायत लेकर पुलिस के पास गया लेकिन कोई समाधान नहीं निकल सका। जानकारी के अनुसार हरिद्वार के लक्सर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती देहरादून में प्राइवेट कंपनी में नौकरी करती है। वहीं का एक युवक भी उसी कंपनी में नौकरी करता है। जिसके चलते दोनों के बीच प्रेम प्रसंग हो गया। इसके बाद दोनों ने शादी करने का निर्णय लिया। रविवार को शादी की तारीख तय की गई थी। सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थी। दूल्हे के यहां बरात की तैयारियां चल रही थी। तभी युवती ने युवक को फोन कर शादी से इन्कार कर दिया। जिसे सुनकर युवक व उसके परिजन भी दंग रह गए। इसके बाद युवक पक्ष के लोगों ने युवती पक्ष के लोगों से बात की लेकिन युवती किसी भी हाल में शादी के लिए तैयार नहीं हुई। इसके बाद पूरा मामला पुलिस तक पहुंचा। पुलिस ने युवती पक्ष के लोगों से बात की, तो युवती ने शादी से साफ इन्कार कर दिया। इस पर युवक पक्ष के लोग वापस लौट गए

I’m extremely inspired together with your writing skills and also with the format to your weblog. Is this a paid subject matter or did you modify it your self? Either way stay up the nice quality writing, it’s rare to see a nice weblog like this one these days!