आर्थिक रूप से कमजोर मेडिकल छात्रों की आधी फीस सरकार देगी

 

उत्तराखंड में एमबीबीएस के आर्थिक रूप से कमजोर और मेधावी छात्र-छात्राओं की आधी फीस सरकार की ओर से दी जाएगी। मेडिकल में एमडी-एमएस और पीएचडी करने वालों को भी सरकार हर माह पांच हजार रुपये की छात्रवृति देगी। चिकित्सा शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने दून में सोमवार को एचएनबी मेडिकल विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि सरकार इस संबंध में जल्द फैसला कर आदेश करने जा रही है। सरकार एमबीबीएस एवं पीजी के छात्रों का बीमा भी कराएगी।

5000 नर्सिंग छात्रों को विदेश में नौकरी

मंत्री ने कहा कि दून, श्रीनगर, अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेजों में ऑडिटोरियम तैयार है। अब किराये के परिसरों में दीक्षांत समारोह अगले साल से नहीं होंगे। हरिद्वार में सरकारी मेडिकल कॉलेज 2024, रुद्रपुर में 2026, पिथौरागढ़ में 2027 से शुरू होगा। नर्सिंग छात्रों के लिए विदेश में पांच हजार नौकरियों का लक्ष्य रखा गया है। तीन हजार नर्सिंग स्टाफ तीन महीने के भीतर रखे जाएंगे। डॉक्टरों का स्पेशलिस्ट कैडर अलग बनने जा रहा है। सुपर स्पेशलिस्ट को छह और स्पेशलिस्ट को 4.5 लाख रुपयेप्रतिमाह दे रहे हैं।