सिस्टम से सेटिंग बैठकर अब तक काटते रहे मौज, ईमानदार हाथों ने अब खोल दी पोल
देहरादून। उत्तराखंड मेडिकल कौंसिल की अभी तक केवल ऐसी छवि थी कि यह संस्था केवल चिकित्सकों के पंजीकरण के लिए ही बनी है लेकिन अगर इन संस्थाओं में बैठे अफसर सही मायनों में अपने कर्तव्यों का पालन करने लगे तो राज्य हित में अहम चीजें सामने आती है।
जी हां, आपको बता दें कि अभी कौंसिल में डॉ डीडी चौधरी डिप्टी रजिस्ट्रार के पद पर तैनात हैं। बीते रोज डॉ चौधरी की ओर से फर्जी दस्तावेज जमाकर सरकारी नौकरी पाने वाले रुड़की उप जिला अस्पताल के चिकित्सक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था तो अब कौंसिल के द्वारा कागजों की जांच में दो और चिकित्सकों का खुलासा हुआ है।
सूत्रों का कहना है कि इन दोनों मामलों में भी जल्द मुकदमा दर्ज होने जा रहा है। इन मामलों में भी फर्जी दस्तावेजों कि पुष्टि हुई है।