देहरादून : यामाहामोटर इंडिया ग्रुप ने अपने रोमांचक ब्रांड कैंपेन ‘दकॉल ऑफ द ब्लू’के तहत देहरादून में अपने ग्राहकों के लिए पहले द कॉल ऑफद ब्लू वीकेंड एक्टिविटी का आयोजन किया। देहरादून के राजीव गांधी इंटरनेशनलक्रिकेट स्टेडियम में आयोजित इस वीकेंड इवेंट में ब्लू स्ट्रीक्स के 200 राइडर्ससमेत यामाहा के 300 से ज्यादा प्रशंसकों ने हिस्सा लिया। ब्लू स्ट्रीक्स यामाहा केउत्साही ग्राहकों की एक कम्युनिटी है। इवेंट के दौरान देहरादून में मोटरसाइकिल के दीवानों कोराइडिंग के थ्रिल का अनुभव करने और यामाहा के प्रीमियम टू-व्हीलर्स के साथ मिलनेवाली नवीनतम टेक्नोलॉजी, परफॉर्मेंस और सेफ्टी फीचर्स को जानने का मौका मिला। प्रतिभागियोंके लिए जिमखाना राइड जैसी गतिविधियों का भी आयोजन किया गया, जिसमेंउन्हें अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का मौका मिला और राइडिंग स्किल को निखारनेके लिए टिप्स भी मिले। टेस्ट राइड एक्टिविटी, यामाहाकी नवीनतम प्रोडक्ट रेंज का डिस्प्ले और ऑफिशियल एक्सेसरीज एवं अपैरल्स जोन भीप्रतिभागियों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा। यामाह के ग्राहकों और प्रशंसकों के लिएइनकी व्यवस्था की गई थी। ‘स्टाइलिंग जोन’भी इवेंट का बड़ा आकर्षण रहा, जिसमेंग्राहकों को फेस पेंटिंग और टैटू आर्ट का आनंद लेने का मौका मिला। अपने सीओटीबी कैंपेन के तहत कंपनी ग्राहकों की लाइफस्टाइलके रूप में राइडिंग कल्चर को बढ़ावा देने की दिशा में ब्रांड की प्रतिबद्धता कोलेकर जागरूकता लाने के उद्देश्य से सालभर देश के विभिन्न हिस्सों में ‘दकॉल ऑफ द ब्लू वीकेंट इवेंट’का आयोजन करेगी। ‘दकॉल ऑफ द ब्लू वीकेंड एक्टिविटी’के माध्यम से यामाहाका लक्ष्य देशभर में ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचना और यामाहा के एक्साइटिंग, स्टाइलिशएवं स्पोर्टी टू-व्हीलर्स की रेंज के नवीनतम 2023 लाइन-अप को बढ़ावा देना है। इसलाइन-अप में YZF-R15 version 4.0 (155cc) एबीएस के साथ, YZF-R15Sversion 3.0 (155cc) एबीएस के साथ, MT-15 V2 Deluxe (155cc) एबीएस एवं टीसीएस के साथ, इसकेअतिरिक्त ब्लू-कोर टेक्नोलॉजी से लैस मॉडल जैसे FZ25 (249cc) एबीएस के साथ,FZS 25 (249cc) एबीएस के साथ,FZ-S FI V4 Deluxe (149cc) एबीएसएवं टीसीएस के साथ, FZ-FI (149cc) एबीएस के साथ, FZ-X (149cc) एबीएस एवं टीसीएस के साथ,और यूबीएस से लैस स्कूटर Fascino125 FI Hybrid (125cc), RayZR 125 FI Hybrid (125cc), Street Rally 125 FI Hybrid(125cc)शामिल हैं।
Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.
Can you be more specific about the content of your article? After reading it, I still have some doubts. Hope you can help me.