पाबौ दुर्घटना:  पांचवें दिन युवक का मिला शव मिलाई गांव के अमनदीप रावत के रूप में हुई पहचान

 

बृहस्पति देर शाम पाबौ बाजार ऑलटो वाहन दुर्घटना मे आज पांचवे दिन दुर्घटना स्थल से कुछ भी दूरी पर एक युवक का शव बरामद किया गया
शव शिनाख्त के लिए परिजनो को बुलाया गया है जिसके बाद मृतक की पहचान अमनदीप रावत पुत्र देवसिह रावत उर्फ मनोज के रुप में हुई है

अमनदीप की मां के लिए यह अपने जीवन की बहुत बड़ी दुःख की घड़ी है कुछ समय पहले ही अमनदीप की मां के दो सगे भाइयों की मौत हो गई और मां का भी देहांत हो गया फिर पिता जी का भी देहांत हो गया उसके बाद मां के लिए यह पल बहुत बुरा है बेटे के शव को देख मां का रो-रो कर बुरा हाल है ।