पनेसिया हॉस्पिटल का पांच दिवसीय स्वास्थ्य शिविर 22 से
अयोध्या में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में पैनेसिया सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल की ओर से निशुल्क स्वास्थ्य परामर्श शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
अस्पताल के एमडी श्री रणबीर सिंह चौहान ने बताया कि हरिद्वार रोड धर्मपुर में एलआईसी बिल्डिंग के सामने स्थित अस्पताल परिसर में आयोजित होने वाले इस शिविर में स्त्री एवं प्रसूति विशेषज्ञ के अलावा जनरल फिजिशियन, हड्डी एवं जोड़ रोग विभाग एवं न्यूरो सर्जरी विशेषज्ञ अपनी सेवाएं देंगे। शिविर में जांच एवं दवाइयों पर 20 प्रतिशत की छूट भी प्रदान की जाएगी। शिविर सुबह 10 बजे से 2 बजे दोपहर तक आयोजित होगा। उन्होंने बताया कि शिविर का आयोजन 22 से 26 जनवरी तक किया जा रहा है।