बीते मंगलवार को पूरी सजी-धजी बारात दुल्हन लेने के लिए लालढांग से चली, लेकिन दुल्हा बिन दुल्हन के घर लौटा। बारातियों से भरी बस दुल्हन के घर से करीब दो किलामीटर पहले ही हादसे का शिकार हो गई। शाम करीब सात बजे जैसे ही बारातियों से भरी बस गहरी खाई में गिरी, दुल्हन के गांव में भी कोहराम मच गया। ग्रामीण और रिश्तेदार सभी घटना स्थल की ओर भागे। दुल्हा संदीप भी पूरी रात बस में बैठे अपने रिशतेदारों और परिचितों के बारे में पूछता रहा। शायद ही किसी ने सोचा होगा कि वह केवल बारात में जाएंगे और वापस नहीं आएंगे। बारात की बस गिरने की सूचना जैसे ही लगी, दुल्हन के गांव कांडा तल्ला में भी माहौल पल भर में अफरा-तफरी वाला हो गया। दूल्हा रातभर अपने परिचितों और नाते-रिशतेदारों को खोजता रहा और यहां आए लोगों से एक-एक कर पूछता रहा। प्रत्यक्षदर्शी धीरेंद्र सिंह ने बताया कि एक आवाज आई मानों बस का पट्टा टूट गया हो।