टिहरी जिले के नरेंद्रनगर क्षेत्र में फकोट ब्लॉक मुख्यालय स्थित होटल में काम करने वाले एक कर्मचारी ने जहरीला पदार्थ खा लिया। स्थिति बिगड़ने पर होटल स्वामी ने कर्मचारी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फकोट में भर्ती करवाया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने युवक को नरेन्द्रनगर अस्पताल रेफर कर दिया। वहां भी नरेन्द्रनगर अस्पताल के चिकित्सकों ने युवक को ऋषिकेश के एम्स अस्पताल के लिए रेफर किया। घटना की जानकारी देते हुए नरेन्द्रनगर थानाध्यक्ष प्रदीप पंत ने बताया कि घटना सोमवार दोपहर 12 बजे की है। पूछताछ में युवक ने अपना नाम पवन कुमार बताया है। वह चमोली जिला आदिबदरी ग्राम नगली का रहने वाला है। पुलिस ने बताया कि पवन एक होटल में काम करता है। वह होटल मालिक से परेशान चल रहा है। जबकि होटल स्वामी का कहना है कि वह चार दिनों से अपने निजी कार्य से बाहर गया हुआ था। वापस आने पर उसका कुत्ता उसे गायब मिला। जिस पर उसने कर्मचारी को डांट लगाई थी। हालांकि पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। फिलहाल युवक का उपचार चल रहा है।