दून की चार ट्रेनें 20 मई को रद रहेंगी

हरिद्वार से मोतीचूर रेलवे स्टेशन के बीच ब्लॉक के चलते 12 से 20 मई तक दून आने और यहां से जाने वाली ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। 20 मई को दून आने और यहां से जाने वाली चार ट्रेनें रद रहेंगी।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (कोचिंग) मुरादाबाद सुधीर सिंह के अनुसार, बीस मई को सुबह साढ़े नौ बजे से शाम चार बजे तक ट्रैफिक और ओएचई ब्लॉक लेकर ब्रिज नंबर-28 पर गार्डर रखने का काम होगा। 12 से 20 मई तक मोतीचूर यार्ड पर मरम्मत का काम होगा। इस ब्लॉक से बीस मई को काठगोदाम-देहरादून, देहरादून-काठगोदाम एक्सप्रेस, देहरादून-सहारनपुर और सहारनपुर-देहरादून पैसेंजर रद रहेगी। कुछ ट्रेनों के प्रारंभिक स्टेशन और गंतव्य में भी परिवर्तन किया गया है। दिल्ली से दून आने वाली शताब्दी एक्सप्रेस 20 को दून-हरिद्वार के बीच रद रहेगी। यह ट्रेन हरिद्वार तक आएगी। बीस मई को भी यह ट्रेन हरिद्वार तक ही आएगी और वहां से ही वापस लौटेगी। 17 और 19 मई को ऋषिकेश आने वाली प्रयागराज संगम-योगनगरी एक्सप्रेस और 19 मई को अहमदाबाद-योगनगरी एक्सप्रेस हरिद्वार तक आएगी। 20 मई को अहमदाबाद-योगनगरी एक्सप्रेस हरिद्वार से चलेगी। इधर, ट्रेनों के रद रहने से रेल यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। सबसे ज्यादा परेशानी उन यात्रियों को होगी, जिन्होंने रेलवे स्टेशन के आरक्षण केंद्र से एडवांस टिकट बुक करवाई है, उनको टिकट कैंसिल करवाने के लिए रेलवे स्टेशन आना पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *