उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने पीसीएस-जे 2021 की प्रारंभिक परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र रविवार को वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं। इस परीक्षा के लिए योग्य पाए गए अभ्यर्थी आयोग की अधिकृत वेबसाइट से अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के सचिव कर्मेंद्र सिंह ने बताया कि 13 मार्च को आयोजित होने वाली पीसीएस-जे की प्रारंभिक परीक्षा के लिए अभ्यर्थी 27 फरवरी से आयोग की अधिकृत वेबसाइट से अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। डाक या अन्य माध्यम से अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र प्रेषित नहीं किए जाएंगे। आयोग की वेबसाइट पर विस्तृत जानकारी दी है।
