बिरादरी प्रेम के चक्कर में नप गई पुलिस कप्तान

अफसरों के बिरादरी प्रेम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खासे खफा हैं। उनकी यह नाराजगी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में भी साफ झलकी। उन्होंने मुरादाबाद रेंज के DIG शलभ माथुर से पूछ लिया कि जब आपकी रेंज के अमरोहा जिले में लगातार एक ही जाति के थानेदार पोस्ट हो रहे थे, तब आप क्या देख रहे थे?

दरअसल, मुरादाबाद रेंज के अमरोहा जिले में तीन दिन पहले हटाई गई SP पूनम ने अपनी ही जाति के ज्यादातर थानेदार तैनात कर दिए। कप्तान जाट बिरादरी से नाता रखती हैं। उन्होंने जिले के कुल13 थानों में से 7 थानों पर जाट थानाध्यक्ष नियुक्त कर दिए। यह बात CM योगी से छुप न सकी। बात मुख्यमंत्री तक पहुंची, तो एक्शन होना लाजिमी था। कप्तान को तो हटा ही दिया गया। साथ ही साथ रेंज पर बैठे अफसरों को भी मुख्यमंत्री की नाराजगी का सामना करना पड़ा है।

रेंज के जिस जिले में कप्तान का बिरादरी प्रेम उमड़ रहा था, उस जिले से पुलिस के भ्रष्टाचार की खबरें भी शासन तक पहुंच रही थीं। एक सीनियर प्रशासनिक अफसर को इस जिले की पुलिसिंग को करीब से मॉनीटर करने के निर्देश शासन स्तर से दिए गए थे। सूत्रों का कहना है कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सीएम ने इस तरह अफसरों में पनप रहे बिरादरीवाद पर कड़ी फटकार लगाई है।

अमरोहा कप्तान पर लगे बिरादरीवाद के आरोप बेवजह भी नहीं हैं। जिले के थानाध्यक्षों के नामों और उनकी सीनियरटी की सूची बताती है कि यहां थानाध्यक्षों की तैनाती में मैरिट के बजाए बिरादरी को खास तवज्जो दी गई। आदमपुर कोतवाली, रजबपुर, मंडी धनौरा जैसे थ्री स्टार पोस्टिंग वाले महत्वपूर्ण थानों में टू स्टार पोस्टिंग की गई। हाईवे की महत्वपूर्ण डिडौली कोतवाली में भी कप्तान ने मानकों को दरकिनार करके अपनी बिरादरी के टू स्टार पुलिस वाले को इंचार्ज बना दिया। इन सबके अलावा कप्तान के एक PRO में भी जाट SI प्रशांत राठी का नाम शामिल है।

वेटिंग लिस्ट में हैं IPS पूनम

एक सीनियर IAS का कहना है कि CM ने अफसरों के इस तरह के बिरादरी प्रेम पर बेहद कड़ा रुख अख्तियार किया है। सूत्रों का कहना है कि रेंज स्तर से कप्तान को कई बार इशारा भी किया गया था। मगर, उन्होंने इसे गंभीरता से नहीं लिया। नतीजतन IPS पूनम से अमरोहा की कप्तानी छिन गई और उन्हें शासन ने वेटिंग लिस्ट में डाल दिया है। उनकी जगह नए कप्तान विनीत जायसवाल दो दिन पहले अमरोहा SP का चार्ज संभाल चुके हैं।

कप्तान गईं, लेकिन थानाध्यक्ष बरकरार

बिरादरीवाद के आरोपों से घिरी SP पूनम को तो शासन ने 15 अप्रैल को कप्तानी छीनकर वेटिंग लिस्ट में डाल दिया है। मगर, उनके द्वारा तैनात किए गए थानेदार अभी तक बरकरार हैं। दरअसल, अमरोहा में लंबे समय से जाट बिरादरी के थानाध्यक्षों की बहुतायत महकमे में चर्चा का विषय है। रेंज लेवल पर इस पर अंकुश नहीं लग सका तो बात शासन तक जा पहुंची।

One thought on “बिरादरी प्रेम के चक्कर में नप गई पुलिस कप्तान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *