देहरादून:- मंत्रिमंडल में 8 नए मंत्री शामिल होने के बाद भाजपा के भीतर उठने लगी बगावत की रार। डीडीहाट वरिष्ठ विधायक बिशन सिंह चुफाल भी हुए नाराज। छठवीं बार विधायक बने हैं बिशन सिंह चुफाल। नैनीताल के कालाढूंगी सीट से विधायक बने बंशीधर भगत भी मंत्रिमंडल से हैं नाराज। कालाढूंगी क्षेत्र से सातवीं बार विधायक बने हैं बंशीधर भगत।