आदेश के अनुसार, राय सिंह रावत उप निदेशक-एससीईआरटी, हरक राम कोहली को डीडीहाट डायट का प्राचार्य, कमला बड़वाल उपनिदेशक-बेसिक शिक्षा निदेशालय,आरपी डंडरियाल को डायट टिहरी का प्राचार्य बनाया गया है। मालूम हो गत 30 नवंबर को बीईओ स्तर के 16 अफसरों को प्रमोशन देकर उपनिदेशक बनाया गया था लेकिन उन्हें पोस्टिंग नहीं दी। अब इनमें से अधिकतर को नई तैनाती दे दी गई है। चंपावत के सीईओ जितेंद्र सक्सेना को एसएसए में उपनिदेशक पद पर लाया गया है। साथ ही गढ़वाल के एडी-माध्यमिक महावीर सिंह बिष्ट को एडी मुख्यालय, कुमाऊं के एडी माध्यमिक अजय नौडियाल को दून में एडी-सीमेट, डॉ.मुकुल सती को एपीडीए-एसएसए,माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में संयुक्त निदेशक, हरिद्वार के प्रभारी सीईओ कमलेश गुप्ता को रुड़की डायट का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। रुड़की डायट के प्राचार्य डीएल शाह को एससीईआरटी में उपनिदेशक के रूप में अटैच किया गया है। जबकि जाखणीधार के उपशिक्षा अधिकारी धनवीर सिंह को हरिद्वार में लक्सर का उपशिक्षा अधिकारी के रूप में अटैच किया गया है। धनवीर अब तक एडी-कुमाऊं के साथ अटैच थे।