रजिस्ट्रार कोऑपरेटिव ने जिला सहकारी बैंक, राज्य सहकारी बैंक समेत कोऑपरेटिव संस्थाओं में तैनात आउटसोर्स और रिटायर होने के बाद दोबारा रखे गए कर्मचारियों को नौकरी से हटाने का आदेश जारी कर दिया है। करीब पांच सौ से ज्यादा कर्मचारी इस आदेश की जद में आएंगे।
रजिस्ट्रार कोऑपरेटिव, आलोक पांडे ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस आदेश की जद में वही कर्मचारी आएंगे, जिनकी नियुक्ति के लिए कोई मंजूरी नहीं ली गई है। ढांचे में पद मौजूद न होने के बावजूद जिन्हें नियुक्ति दी गई होगी, उनके खिलाफ ही कार्रवाई के आदेश किए गए हैं।
ये आएंगे जद में : राज्य के दस जिला सहकारी बैंक, राज्य सहकारी बैंक,राज्य सहकारी संघ समेत कोऑपरेटिव के सभी फेडरेशन व अन्य शीर्ष सहकारी समितियां इसके जद में आएंगी।
पिथौरागढ़ बैंक ने जारी किया नोटिस: रजिस्ट्रार का आदेश आते ही बैंकों ने अपने स्तर पर कार्रवाई भी शुरू कर दी है। पिथौरागढ़ बैंक के महाप्रबंधक ने सभी शाखाओं के मैनेजरों को तत्काल बिना मंजूरी के रखे गए आउटसोर्स कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त करने के आदेशा जारी कर दिए हैं।