पिता ने मासूम बेटी का ब्लेड से गला रेता

 जघन्य वारदात को अंजाम देते हुए एक पिता ने अपनी ढाई साल की बेटी की ब्लेड से गला रेतकर हत्या कर दी। बेटी की जान लेने के बाद उसने खुद को भी ब्लेड से जख्मी कर लिया। पुलिस सूत्रों का कहना है कि लिव इन पार्टनर के बेटी को अपने साथ रखने से इनकार पर आरोपी ने यह कदम उठाया।

पुलिस के मुताबिक, ट्रक ड्राइवर कुलदीप निवासी टीकरी बागपत बिजनौर निवासी महिला के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रहा था। दोनों ने शादी नहीं की थी लेकिन दोनों की एक बेटी पैदा हुई। अब वह बेटी को महिला को सौंपकर अलग हो जाना चाहता था। आरोप है कि महिला के इनकार करने पर उसने गांव खाला टीहरा-हजाराग्रंट मुख्य मार्ग पर गन्ने के खेत में बेटी की हत्या कर दी। सीओ सदर बहादुर सिंह चौहान ने बताया कि प्रथम दृष्टया पिता ने ही बेटी की हत्या की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *