देहरादूनः क्वाटम यूनिवर्सिटी रूड़की में आयोजित ट्रेडिशनल एंड माडर्न रिसर्च इन साइंस एंड टैक्नोलॉजी टीएएमआरएसटी 2022 कार्यक्रम में असिसटेंट प्रोफेसर डा बबीता बंटवाण को यंग साइंटिस्ट पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें शोध क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु दिया गया।
इंटीग्रल टैक्नीकल सोसायटी की पहल पर आयोजित इस कार्यक्रम में डा विवेक कुमार ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने शोध क्षेत्र में वैज्ञानिकों के प्रयासों और निष्ठा की सराहना की। इंटीग्रल टेक्नीकल सोसायटी हरिद्वार द्वारा असिसटेंट प्रोफेसर डा बबीता बंटवाण को यंग साइंसिस्ट एवार्ड से नवाजा गया है। डा बंटवाण वर्तमान में राजकीय महाविद्यालय अगरोड़ा टिहरी गढ़वाल में असिसटेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं।
इस मौके पर डा पंकज शर्मा, डा ज्योति सक्सेना समेत कई लोग मौजूद रहे।