उत्तराखंड में एक मुर्गी ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड

अल्‍मोड़ा जिले के भिकियासैंण की एक मुर्गी इन दिनों खबरों में है। उसने एक दिन में 31 अंडे देने का अनोखा रिकॉर्ड बनाया है। जिसके बाद मुर्गी और उसके अंडे देखने के लिए दूर-दराज से लोग पहुंच रहे हैं।

आपको बता दें, वैसे तो आपने सुना होगा कि मुर्गियां कीड़े मकोड़े ही खाते हैं लेकिन रिकॉर्ड बनाने वाली इस मुर्गी का खानपान अन्य मुर्गियों से बिल्कुल अलग है बताते चलें कि 31 अंडे देने वाली यह मुर्गी लहसुन तथा मूंगफली खाती है। इस मुर्गी के खानपान को जानकर अधिकतर लोग दंग रह गए हैं कि जैसा खानपन वैसे अंडे देने का अजूबा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, अल्मोड़ा जिले की भिकियासैंड़ तहसील के बासोट गांव निवासी गिरीश चंद्र बुधानी जोकि टूर एंड ट्रेवल्स का काम करते है। बता दें कि गिरीश चंद्र बुधानी के बच्चे मुर्गी पालन करने के लिए दो चूजे खरीदकर ले आए। जिसके बाद मुर्गियों का अच्छे से पालन पोषण किया।

बताते चलें कि गिरीश चंद अपनी मुर्गियों को खाने के लिए लहसुन तथा मूंगफली देते हैं। मुर्गियों के 31 अंडे देने पर गिरीश चंद बुधानी का कहना है कि टूर एवं ट्रेवल्स का काम करने के कारण वे अक्सर घर से बाहर रहते हैं जब है घर लौटे तो घर वालों ने उन्हें बताया कि मुर्गी ने 5 अंडे दिए हैं जिसे सुन गिरीश चंद हैरान हो गए इसके बाद हर 10-15 मिनट में मुर्गियों ने अंडे देने शुरू किए और कुल 31 अंडे दे दिए जिसके बाद पूरा परिवार हैरान हो गया। मुर्गियों को देखने के लिए आसपास के लोग भी आ रहे हैं वही इस पर लोगों का कहना है कि गिरीश को अपनी मुर्गियों का नाम गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड के लिए देना चाहिए।

बच्चों की जिद पर पाली थीं दो मुर्गियां

मुर्गी मलिक गिरीश चंद्र बुधानी ने बताया कि उसने बच्चों की जिद पर दो मुर्गियां पाली थीं। इस बीच इनके बच्चों ने 200-200 रुपए में कहीं से दो मुर्गियां खरीद लीं। गिरीश चंद्र बताते हैं कि यह मुर्गियों के चूजे जब घर में आये तो उन्होंने इनको अपने बच्चों की तरह बड़े-लाड प्यार से पालना शुरू कर दिया। वह इन्हें अपने परिवार के सदस्य की तरह ही मानते हैं। इन्होंने यह मुर्गियां किसी व्यावसायिक कारणों से नहीं खरीदी हैं। रविवार को सुबह मुर्गी ने चार अंडे दिए और बाद में हर घंटे में अंडे देने लगी। शाम होते-होते मुर्गी ने कुल 31 अंडे दिए।

गिनीज वल्र्ड रिकार्डस में नाम दर्ज करने की मांग

क्षेत्र के तमाम लोग, जनप्रतिनिधि इस अजूबी मुर्गी को देखने गिरीश चंद्र के घर पहुंच रहे हैं। जो भी यह सब देख रहा है हैरान हो जा रहा है। केवल घर के सामान्य भोजन को लेने वाली एक मुर्गी एक ही दिन में इतने अंडे दे चुकी है। यह मामला इससे पहले कहीं देखने-सुनने में नहीं आया है। अतएव लोग बासोट के गिरीश चंद्र बुधानी की मुर्गी का नाम गिनीज वल्र्ड रिकार्डस में दर्ज करने की मांग करने लगे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *