उत्तराखंड में पर्यटन के क्षेत्र में एक हजार करोड़ रुपये का निवेश होगा। यह निवेश मुख्यत: होटल और रिजॉर्ट के क्षेत्र में होगा। इससे पर्यटकों की संख्या तो बढ़ेगी ही, स्थानीय स्तर पर रोजगार का बड़ा जरिया भी पैदा होगा।
मंगलवार को उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद की ओर से आयोजित परिचर्चा में पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने कहा कि एक हजार करोड़ के निवेश के लिए इस साल 103 प्रस्ताव मिले हैं। जावलकर ने कहा कि पर्यटन को उद्योग का दर्जा मिलने के बाद पर्यटन में निवेश की असीम संभावनाएं पैदा हुई हैं। पर्यटन से उत्तराखंड का राजस्व तो बढ़ता ही है, बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार भी मिलता है। उन्होंने बताया कि पिछले वित्तीय वर्ष में होटल आतिथ्य क्षेत्र में 8.63 प्रतिशत की वृद्धि दर आंकी गई है।
नई कार्य संस्कृति आई: मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में नई कार्य संस्कृति आई है। प्रधानमंत्री कह चुके हैं कि यह दशक उत्तराखंड का दशक होगा। इसी दिशा में कार्य करते हुए प्रदेश सरकार 2025 तक उत्तराखंड को हर क्षेत्र में देश में अग्रणी राज्य बनाने के लिए प्रयासरत है। मुख्यमंत्री ने कहा कि तीन माह बाद भी पर्यटन क्षेत्र से जुड़े लोगों से इसी तरह संवाद किया जाएगा।