उत्तराखंड में कोरोना की तीसरी लहर का खतरा, पांच माह के मासूम की मौत

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना वायरस की दूसरी लहर भले ही कमजोर पड़ गई हो लेकिन यहां तीसरी लहर खतरा अभी बना हुआ है। स्कूलों में बच्चे संक्रमित मिल रहे है तो वहीं पिथौरागढ़ से दुःखद खबर सामने आ रही है। यहां कोरोना संक्रमित एक पांच माह के बच्चे की मौत हो गई है। नेपाली मूल के इस बच्चे के स्वजन उसे पिथौरागढ़ जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे। नेपाल के चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर किया था। इधर, सोमवार को राज्य में कोरोना के आठ नए मामले मिले हैं। जबकि छह मरीज स्वस्थ्य भी हुए हैं। आपको बता दें कि राज्य में कोरोना के 152 सक्रिय मामले हैं। टिहरी व रुद्रप्रयाग में कोरोना का कोई सक्रिय मामला नहीं है, जबकि देहरादून में सबसे अधिक 105 सक्रिय मामले हैं। आठ जिलों में सक्रिय मामले दस से कम हैं। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, निजी व सरकारी लैब से 9625 सैंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इनमें 9617 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। विशेषज्ञों ने कहा है कि तीसरे लहर का सबसे ज्यादा असर बच्चों पर देखने को मिलेगा। भारत नें फिलहाल कोरोना प्रतिबंधों में छूट मिलने के बाद मामले बढ़ने लगे है, लेकिन दुनिया के कुछ देश ऐसे हैं जहां तीसरी लहर का खतरा पैदा हो गया है। इंडोनेशिया में सैकड़ों बच्चों की कोरोना से मौत हो रही है। मरने वाले कई बच्चों की उम्र 5 साल से भी कम थी। यहां केवल एक सप्ताह के अंदर ही 100 से ज्यादा मासूमों की मौत हो गई। वहीं चीन में दुबारा से लॉक डाउन के हालात हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *