रुड़की के बाद अब कोटद्वार में डेंगू का कहर

रुड़की क्षेत्र में लगातार बढ़ते डेंगू के प्रकोप के बीच 22 और लोग इसकी चपेट में आ गए हैं। इसमें हरजौली, गाधारोणा और मुंडलाना गांव शामिल हैं। वहीं टीम ने अलग-अलग गांवों से 216 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे हैं। इनकी रिपोर्ट भी दो से तीन दिन में आ जाएगी। इन मरीजों के सामने आने के आद अब जिले में डेंगू से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़कर 248 हो गई है। डेंगू सबसे ज्यादा ग्रामीण क्षेत्रों में फैल रहा है। यहां लगातार डेंगू पीड़ित और संदिग्ध बुखार से पीड़ितों की संख्या बढ़ती जा रही है। डेंगू के सबसे अधिक केस सामने आने पर लंढौरा क्षेत्र के गाधारोणा को स्वास्थ्य विभाग डेंगू हॉट स्पॉट भी घोषित कर चुका है। वहीं भलस्वागाज और हरजौली में इसका कहर बढ़ता जा रहा है। रुड़की क्षेत्र में 22 लोग संदिग्ध बुखार से पीड़ित आए हैं। इसमें हरजौली में से लिए गए 39 सैंपलों में से 11 लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई ह।इसके अलावा गाधारोणा से लिए गए 20 सैंपलों में से 10 और मुंडलाना से लिए गए 10 सैंपलों में से एक मरीज में डेंगू की पुष्टि हुई है। जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. गुरनाम सिंह ने बताया कि कुछ गांवों से शिकायत आ रही थी कि उनके यहां बुखार से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ रही है। ऐसे में  स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अलग-अलग गांवों में जाकर 216 लोगों के सैंपल लिए हैं। इसमें से गाधारोणा से 12, भौरी से 50, अकबरपुर से 54, फकरेड़ी से 50 और खेड़ी शिकोहपुर से 50 लोगों के सैंपल लिए गए है। इन सैंपलों को जांच के लिए सिविल अस्पताल में भेज दिया गया है। उम्मीद है कि दो से तीन दिन में रिपोर्ट आ जाएगी। उन्होंने बताया कि जिले में डेंगू से पीड़ित मरीजों की संख्या 248 हो गई है।

कोटद्वार में 30 लोग डेंगू से पीड़ित

बरसात के बाद अब कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र में डेंगू ने पांव पसारने शुरू कर दिए हैं। आए दिन बेस अस्पताल की ओपीडी में बदन दर्द और तेज बुुखार के मरीज पहुंच रहे हैं। जांच के बाद अब तक करीब 30 लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है। उनका राजकीय बेस अस्पताल में उपचार चल रहा हैै, लेकिन, नगर निगम प्रशासन की ओर से नगर में कीटनाशक का छिड़काव नहीं किया जा रहा है।

40 वार्डों की सफाई व्यवस्था के लिए जिम्मेेदार नगर निगम डेंगू के मामले में सुस्त कार्यप्रणाली अपनाए हुए हैं। लापरवाही का आलम यह है कि नगर निगम की ओर से न तो मच्छरों को मारने के लिए फॉगिंग की जा रही है और न ही कीटनाशक का छिड़काव किया जा रहा है।

नतीजतन, आए दिन लोग डेंगू रोग का शिकार हो रहे हैं। बेस अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार गत दिनों में कोटद्वार के लकड़ी पड़ाव, देवी रोड, मानपुर, शिवपुर, काशीरामपुर, झंडीचौड़, किशनपुर, पदमपुर, जौनपुर आदि क्षेत्रों के करीब 30 लोग डेंगू से पीड़ित हैं। ओपीडी में आए करीब 129 लोग डेंगू संदिग्ध पाए जाने पर उनके टेस्ट हो रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *