ड्रिल मशीन लेकर उत्तरकाशी जा रहा ट्रक खाई में गिरा, चालक की मौत

दुखद खबर सामने आई है। जहां ऋषिकेश- गंगोत्री हाईवे के गुजराड़ा पुल के पास बीती रविवार सांय को ट्रक खाई में जा गिरा जिसमें घायल चालक की मंगलवार सुबह अस्पताल में मौत हो गई। ट्रक सिलक्यारा टनल के लिए ड्रिल मशीन लेकर जा रहा है। मशीन को भी अभी तक खाई से नहीं निकला जा सका।

जानकारी के अनुसार बीती रविवार सायं करीब चार बजे ऋषिकेश से उत्तरकाशी सिलक्यारा टनल में फंसे मजदूरों को निकालने के लिए ट्रक ड्रिल मशीन लेकर जा रहा था इस दौरान ऋषिकेश- गंगोत्री हाईवे के गुजराड़ा पुल के पास ट्रक करीब दो सौ मीटर खाई में जा गिरा जिसमें सवार चालक गौरव 35 पुत्र जयप्रकाश निवासी हिम्मतपुर थाना काशीपुर उधमसिंह नगर घायल हो गया।

घायल को ट्रक के आगे चल रहे ट्रक मालिक विजेंद्र सिंह ने स्थानीय निवासियों के सहयोग से चालक को खाई से बाहर निकालकर जौलीग्रांट अस्पताल भर्ती कराया जहां मंगलवार सुबह को उसकी मौत हो गई। वहीं ट्रक में ड्रिल मशीन भी खाई में गिर गई जिसे अभी तक नहीं निकाला जा सका।