भारतीय जनता पार्टी ने संगठन पर्व के तहत जिला अध्यक्षों के चुनाव की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पार्टी प्रदेश चुनाव अधिकारी खजान दास ने इस प्रक्रिया के सुचारू संचालन के लिए 19 सांगठनिक जिलों में कुल 57 पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है।
चुनाव प्रक्रिया 21 फरवरी से 28 फरवरी तक चलेगी। इस दौरान प्रत्येक जिले में तीन-तीन पर्यवेक्षकों की टीम तैनात की गई है। उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, देहरादून ग्रामीण, देहरादून महानगर, ऋषिकेश, हरिद्वार, रुड़की, पौड़ी, कोटद्वार, पिथौरागढ़, बागेश्वर, रानीखेत, अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल, काशीपुर और उधम सिंह नगर जिलों में पर्यवेक्षकों की टीम ने अपना कार्यभार संभाल लिया है।
भाजपा प्रदेश मीडिया सह प्रभारी चंदन बिष्ट ने बताया कि यह प्रक्रिया पार्टी के आंतरिक लोकतंत्र को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। सभी पर्यवेक्षकों को निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।