थल सेना ने अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीरों की भर्ती के लिए एक जुलाई से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू करने का ऐलान किया है। सोमवार को जारी अधिसूचना के अनुसार, पांच श्रेणियों में भर्ती की जाएगी। न्यूनतम शैक्षिक योग्यता आठवीं से लेकर 12वीं पास तक रखी गई है।
मापदंड पहले जैसा: आवेदन के बाद अभ्यर्थियों को भर्ती रैलियों में शामिल होने के लिए सूचना दी जाएगी। इसके कई मापदंड बताए गए हैं जो सेना में पूर्व में होने वाली भर्ती के समान हैं। आवेदन को अधिकतम उम्र सीमा 23 वर्ष है। इसके लिए कट ऑफ तिथि एक अक्तूबर 2022 होगी। इस तारीख को उम्र 17.5 साल से कम या 23 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
ये पांच श्रेणियां: अग्निवीर पांच श्रेणी में भर्ती होंगे। अग्निवीर (जनरल ड्यूटी) के लिए 45 अंकों के साथ दसवीं पास जरूरी है। टेक को भौतिक, गणित व रसायन में 50 अंकों के साथ 12वीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य होगा। अग्निवीर टेक(एवीएन एंड एएमवी एक्जामिनर) के लिए भी यही योग्यता रहेगी। क्लर्क के लिए 12वीं में 60 अंक जरूरी है। दो श्रेणियां अग्निवीर (ट्रेड्समैन) की हैं जिनमें एक श्रेणी में 10 तथा दूसरी श्रेणी में 8वीं पास होना जरूरी होगा। पूर्व सैनिकों के बच्चों को भर्ती के दौरान शारीरिक मापदंडों में छूट भी दी जाएगी। वहीं, नौसेना पहली बार महिला नाविकों की भर्ती करेगी।