सीबीआई ने एम्स ऋषिकेश में 1400 से अधिक नियुक्तियों में कथित अनियमितताओं की जांच भी शुरू कर दी है। मामले के दस्तावेज सीबीआई पहले ही कब्जे में ले चुकी है। सूत्रों के मुताबिक, केंद्रीय सतर्कता आयोग के निर्देश पर जांच शुरू की गई है।
एम्स में कुछ वर्षों में डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ समेत करीब 1400 पदों पर स्थाई भर्ती की गई। जबकि इतने ही आउटसोर्स कर्मी तैनात किये गये। इसमें से एक ही राज्य से 600 लोगों को नियुक्त देने का मामला भी पिछले दिनों गरमाया था। इसकी जांच केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के स्तर पर की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक, बीते दिनों आठ लोगों पर मुकदमा दर्ज होने के बाद पूछताछ में टीम को नियुक्तियों के मामले में कई सुराग हाथ लगे हैं। इसके बाद सीबीआई ने नियुक्तियों को लेकर भी जांच शुरू कर दी है। सीबीआई के रडार पर पहले ही एम्स के कई अधिकारी हैं।
ऐसे में नियुक्तियों की जांच शुरू होने से मामले में जुड़े लोगों में खलबली मच गई है।