अंकिता भंडारी हत्याकांड: उत्तराखंड में लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर

अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर उत्तराखंड में लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। अंकिता की विस्तृत पोस्टमार्टम रिपोर्ट सार्वजनिक करने, हत्यारों को फांसी की सजा और पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपये मुआवजा देने की मांग को लेकर लोगों ने श्रीनगर, कीर्तिनगर, चौरास, डांग के बाजार बंद करा दिए। साथ ही लोगों ने बदरीनाथ हाईवे पर जाम लगा दिया। इससे कीर्तिनगर से चौरास और श्रीनगर से कलियासौड़ तक छह किलोमीटर लंबा जाम लग गया। चारधाम यात्रा व स्थानीय यात्रियों के लगभग एक हजार वाहन ढाई घंटे तक जाम में फंसे रहे। वहीं, अंकिता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने तक अंतिम संस्कार नहीं करने पर अड़े परिजन, देर शाम मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से वार्ता के बाद मान गए। इसके बाद गमगीन माहौल में अंकिता का अंतिम संस्कार किया गया।

उधर, ऋषिकेश में भी व्यापारियों ने अंकिता भंडारी के हत्यारोपियों को कड़ी सजा देने और परिवार को मुआवजा देने की मांग को लेकर करीब दो घंटे तक बाजार बंद कर प्रदर्शन किया। इस दौरान लोगों ने त्रिवेणीघाट पर सांकेतिक जाम लगाया। जाम खुलवाने को लेकर पुलिस की प्रदर्शनकारियों के साथ झड़प भी हुई। उधर, रविवार को श्रीनगर पूरा दिन ‘अंकिता के हत्यारों को फांसी दो-फांसी दो’ के नारों से गूंजता रहा।

 

 

 

 

 

पुलिस से तीखी नोकझोंक 

श्रीनगर में प्रदर्शनकारियों की कई बार पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ तीखी नोकझोंक भी हुई। प्रदर्शनकारियों के बीच आए अंकिता के पिता वीरेंद्र सिंह भंडारी ने कहा कि अंकिता पूरे प्रदेश की बेटी है। उसके हत्यारों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने आरोपी पुलकित के पिता की भी गिरफ्तारी की मांग की। इस बीच, कर्णप्रयाग और गौचर में भी स्थानीय लोगों ने अंकिता को इंसाफ दिलाने के लिए रैली निकाली। लोगों ने कहा कि देवभूमि में इस प्रकार की घटनाएं बर्दाश्त करने योग्य नहीं हैं। अपराधियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जानी जरूरी है। ऐसे तत्वों को सख्ती से कुचला जाना जरूरी है। देहरादून में जनवादी महिला समिति ने हत्यारों को कड़ी सजा देने की मांग को लेकर पटेलनगर में प्रदर्शन किया।

हत्यारोपियों पर गैंगस्टर लगाएंगे डीजीपी

डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि अंकिता हत्याकांड के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य पर धोखाधड़ी से संबंधित एक मुकदमा पहले से दर्ज है। अब पुलिस पुलकित के खिलाफ गैंगस्टर ऐक्ट में भी कार्रवाई करेगी। आरोपियों की अवैध संपत्तियां भी जब्त की जाएंगी। जांच पूरी कर चार्जशीट जल्द फाइल करने के प्रयास करेंगे।

डीजीपी ने कहा कि सबूत नष्ट करने के लिए रिजॉर्ट को तोड़ने की बात गलत है। कोई सबूत नष्ट नहीं हुआ है। डीजीपी ने कहा कि पुलकित व अंकिता के दोस्त का वायरल ऑडियो भी केस के लिए काफी महत्वपूर्ण है। घटना के बाद आरोपी को ऑडियो में गुमराह करते सुना गया है। एसआईटी हर पहलु पर जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *