भर्ती घपले में गिरफ्तार जखोल जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह ने राज्य सरकार की लगभग सौ नाली जमीन कब्जा ली। हाकम ने उस पर आलीशान रिजॉर्ट और अन्य निर्माण कर दिए। इस मामले में जिला प्रशासन और वन विभाग ने हाकम सिंह को नोटिस जारी कर एक हफ्ते के भीतर जवाब देने को कहा है। अधिकारियों के मुताबिक, हाकम के जवाब के बाद अवैध कब्जे ध्वस्त करने की कार्रवाई होगी।
रविवार को एडीएम तीरथपाल सिंह, वन्य जीव गोविंद पशु विहार के उप निदेशक डीपी बलोनी, राजस्व प्रशासन और पुलिस टीम सांकरी पहुंची। सांकरी में टीम ने हाकम द्वारा किए गए अतिक्रमण की नाप जोख की। जांच में पाया गया कि हाकम सिंह ने राजय सरकार की 1.128 हेक्टेयर भूमि पर आलीशान रिजॉर्ट और अन्य निर्माण कराया है। सांकरी के रिजॉर्ट के लिए लोनिवि, राजस्व और वन विभाग की भूमि कब्जाई गई है। इसके अलावा वन्यजीव गोविंद पशु विहार राष्ट्रीय पार्क की 0.907 हेक्टेयर जमीन कब्जाकर उस पर दो भवन और सेब के 130 पेड़ों का बगीचा बनाया है।
जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने बताया कि भर्ती घपले के आरोपी हाकम सिंह को एक सप्ताह का नोटिस दिया गया है। इसके बाद ही नियमानुसार ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी। उधर, वन्य जीव विहार राष्ट्रीय पार्क उप निदेशक डीपी बलोनी ने बताया कि वन भूमि कब्जाने पर हाकम को वाइल्डलाइफ ऐक्ट के सेक्शन 34 के तहत नोटिस जारी किया गया है।