उत्तराखंड में चारधाम यात्रा सुचारू

देहरादून: उत्तराखंड में बारिश के कहर के बीच एक राहत भरी खबर है। राज्य में मौसम खुलते ही अब चारधाम यात्रा फिर से सुचारू कर दी गई है। ऐसे में श्रद्धालु एक बार फिर से गंगोत्री, यमुनोत्री और केदारनाथ धाम की यात्रा कर सकते हैं। हालांकि, अभी जोशीमठ में मार्ग बंद होने के चलते बदरीनाथ धाम की यात्रा शुरू नहीं हो पाई है।जगह जगह यात्री अभी भी फंसे हुए है। देवस्थानम बोर्ड से मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार को केदारनाथ धाम के लिए आठ हजार यात्री सोनप्रयाग और लिंचोली से रवाना हुए हैं। गंगोत्री और यमुनोत्री धाम की यात्रा कल से शुरू हो चुकी है। जबकि हाईवे बंद होने की वजह से बदरीनाथ धाम की यात्रा शुरू नहीं हुई है।हाईवे बंद होने की वजह से बदरीनाथ धाम की यात्रा शुरू नहीं हुई है। तीर्थ यात्रियों को जोशीमठ और पीपलकोटी पर रोका गया है। हाईवे टंगड़ी, बेनाकुली, लामबगड़ आदि स्थानों पर मलबा आने से अवरुद्ध है। मार्ग खुलने में कुछ समय लगने की संभावना है। मार्ग खुलने पर तीर्थयात्रियों को बदरीनाथ धाम भेजा जाएगा। गौरतलब है कि मौसम विभाग ने प्रदेश में 18 और 19 तारीख को रेड अलर्ट जारी किया था। जिसके बाद राज्य सरकार ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए यात्रा को अस्थायी रूप से रोक दिया था। वहीं, अब मौसम खुलने के बाद चारधाम यात्रा आज से दोबारा शुरू कर दी गई है। वहीं, अभी जोशीमठ के पास बारिश कारण पहाड़ी से मलबा और बोल्डर आने के कारण मार्ग बंद है। जिसके चलते अभी बदरीनाथ धाम के लिए यात्रा शुरू नहीं हो पाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *