प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर श्री बद्रीनाथ एवं केदारनाथ धाम आ रहे हैं। ऐसे में यहां चल रहे विकास कार्यों का आज मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने बदरीनाथ धाम पहुँचकर निरीक्षण किया। आपको बता दें कि पीएम आगामी 21 अक्टूबर को केदारनाथ, बद्रीनाथ एवं माना गांव के दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान वे न केवल केदारनाथ एवं हेमकुंड साहिब रोपवे की आधारशिला रखेंगे बल्कि मलारी एवं अन्य हाईवे के चौड़ीकरण कार्यों का भी शिलान्यास करेंगे। उत्त्तराखण्ड की सीमा चीन से लगी होने के कारण यहां का सामरिक महत्व बढ़ जाता है। मोदी सरकार के आने के बाद विशेषतौर से उत्तराखंड से लगती चीन सीमा पर आधारभूत ढांचे को मजबूत करने पर जोर है। इस लिहाज से मलारी हाईवे के चौड़ीकरण को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इसके बनने से सेना के वाहनों का आवागमन सुगम होगा।