प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंटरपोल की महासभा में आतंकियों के पनाहगाह बने देशों को चेताया। उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खात्मे के लिए दुनिया एकजुट हो। उन्होंने वैश्विक सहयोग का आह्वान करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार, आतंकवाद व नशीले पदार्थों की तस्करी जैसे संगठित अपराधों के लिए कोई सुरक्षित ठिकाना नहीं हो सकता है।
प्रोटोकॉल की जरूरत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को नई दिल्ली के प्रगति मैदान में इंटरपोल की 90वीं आम वार्षिक महासभा का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि ऐसे अपराध वर्तमान को नुकसान पहुंचाते हैं और आने वाली पीढ़ियों पर भी असर डालते हैं। पुलिस और अन्य एजेंसियों को सहयोग बढ़ाने के लिए प्रक्रियाएं और प्रोटोकॉल तैयार करने की जरूरत है। इंटरपोल भगोड़ों के रेड कॉर्नर नोटिस में तेजी लाकर मदद दे सकता है। बैठक में पाकिस्तान सहित 195 देशों के प्रतिनिधि शामिल हैं।