उत्तराखंड में फिर दहेज की बलि चढ़ी बेटी

उत्तराखंड में एक बार फिर एक हफ्ते के भीतर दूसरी बेटी दहेज की भेंट चढ़ गई है। मामला नैनीताल से सामने आया है। यहां हल्दूचौड़ के ग्राम गंगापुर में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई है। मायके वालों ने मृतका के पति के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी ने घटनास्थल का मुआयना कर मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि मृतका का एक डेढ़ साल का बेटा भी है। महिला का शव गौशाला में बरामद हुआ तथा गौशाला के बाहर नुवान की शीशी भी पड़ी हुई थी। महिला के शरीर पर चोट के निशान है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद पुलिस आगे की कार्यवाही करेगी।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार मृतका के भाई ने लालकुआं कोतवाली में मामले में कार्रवाई के लिए तहरीर देते हुए कहा कि उनकी बहन पूजा का विवाह गत 7 दिसंबर 2019 को घोड़ाखाल मंदिर में हल्दूचौड़ के गंगापुर निवासी कमलेश बिष्ट पुत्र जीत सिंह के साथ हुई थी। बहन को दहेज के रूप में पूरे जेवर अन्य सामान तथा 50 हजार नगद दिए थे। इसके बाद भी दामाद खुश नहीं था और रुपए की डिमांड करता था। उन्होंने तहरीर में यह भी कहा है कि दामाद गलत संगत में रहते हुए नशे का आदी है। इस बारे में उन्हें शादी के बाद पता चला। बहन और कमलेश का एक बेटा भी है जो डेढ़ साल का है। कमलेश बेटे को अपने बड़े भाई को देने के लिए पत्नी से बार-बार कहता था। वह उस पर दवाब भी बना रहा था। उसका कहना था कि बेटा देने पर उन्हें भाई की ओर से 15 लाख रुपए मिलेंगे। बड़े भाई की कोई औलाद नहीं है। इसके बाद पूजा और कमलेश के बीच कई बार विवाद हुआ।

बताया जा रहा है कि शाम फोन पर उन्हें पूजा की तबीयत खराब होने की जानकारी दी गई। वह सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती थी लेकिन जब मायके वाले हॉस्पिटल पहुंचे तो उसकी मौत हो गई थी। पूजा के शरीर में चोट के निशान हैं। पीड़िता के परिवार ने मामले में मुकदमा दर्ज कर तत्काल आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है। मृतका के शव का हल्द्वानी पुलिस ने पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया, तथा शव परिजनों को सौंप दिया। शव मोर्चरी में है। वहीं जवान बेटे की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *