उत्तराखंड में डेंगू का कहर

दून में डेंगू का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। बुधवार को दून में डेंगू के सर्वाधिक 30 केस आए हैं। जबकि 15 अगस्त को आठ लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई। डेंगू के मरीज बढ़ने के साथ अस्पतालों पर भी दबाव बढ़ने लगा है।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार को सबसे ज्यादा 16 मरीज महंत इंदरेश अस्पताल में भर्ती किए गए। जबकि 1256 लोगों के डेंगू टेस्ट किए गए। डेंगू से 14 लोग स्वस्थ हुए हैं, इन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। देहरादून में अभी तक डेंगू के कुल 240 केस सामने आ चुके हैं। सबसे ज्यादा 22 मामले अजबपुर, 21 केस धर्मपुर में आए हैं। रेसकोर्स में 14, जीएमएस रोड और पटेलनगर इलाके में 11-11 मामले सामने आए हैं। कारगी और बंजारावाला में भी 10-10 केस अब तक दर्ज किए जा चुके हैं।