देहरादून: आचार्य धीरेंद्र शास्त्री का दरबार देहरादून में चार नवंबर को लगने जा रहा है। देहरादून में लगने वाले दरबार को लेकर आयोजकों ने तैयारी शुरू कर दी है। आयोजकों के साथ ही पुलिस की मौजूदगी में रायपुर के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज स्थित फुटबॉल मैदान में मंच का निर्माण शुरू हो गया।
यहां करीब चालीस हजार लोगों के आने की संभावना है। इसके लिए कोई रजिस्ट्रेशन या पास की जरूरत नहीं है। दरबार सबके लिए खुला है। चार नवंबर को दोपहर 12 बजे शास्त्री देहादून पहुंच जाएंगे।इसके बाद शाम पांच बजे से यह कार्यक्रम शुरू होगा, जो रात नौ दस बजे तक चलेगा।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पत्नी गीता धामी मुख्य अतिथि रहेंगी। इस यात्रा के दौरान सनातन धर्म को लेकर लोगों को जागरूक किया जाएगा। आचार्य धीरेंद्र शास्त्री के दरबार को लेकर पुलिस-प्रशासन सहित आयोजकों ने पूरी तैयारी कर ली है। दरबार में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं की एंट्री फ्री होगी। किसी भी श्रद्धालु से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा और न ही कोई पास जारी किया जाएगा। दरबार में शामिल होने के लिए कोई रजिस्ट्रेशन भी नहीं कराना होगा।