दून अस्पताल में सोमवार से यूरोलॉजिस्ट की ओपीडी शुरू हो गई। यूरोलॉजी की ओपीडी सप्ताह में दो दिन सोमवार और गुरुवार को चलेगी। पहले दिन उनकी ओपीडी में 50 से ज्यादा मरीज आए। ओपीडी शुरू होने से मूत्र, किडनी, प्रोस्टेट से जुड़ी बीमारियों के मरीजों को राहत मिली है।
गुर्दे की पथरी, कैंसर और प्रोस्टेट के कैंसर के ऑपरेशन दूरबीन विधि से किए जाएंगे। सीपीआरओ महेंद्र भंडारी ने बताया, एम्स में लंबी सेवा देने वाले यूरोलॉजिस्ट डॉक्टर मनोज बिस्वास ने ज्वाइन कर लिया है। वार्ड भी आवंटित किया जा रहा है। दूरबीन विधि से भी ऑपरेशन शुरू कर दिए जाएंगे। वहीं, एक साल के भीतर गुर्दा प्रत्यारोपण शुरू करने का भी लक्ष्य है। यहां बता दें कि यूरोलॉजिस्ट ही मूत्र प्रणाली-जिसमें मूत्राशय, गुर्दे, मूत्रनली, मूत्रमार्ग और अधिवृक्क ग्रंथियां को प्रभावित करने वाले रोगों का उपचार कर सकते हैं।