घरेलू और कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम में इस महीने दूसरी बार बढ़ोतरी हो गई। घरेलू सिलेंडर पर तीन रुपये और कॉमर्शियल सिलेंडर में नौ रुपये का इजाफा हुआ।
दून में घरेलू सिलेंडर अब 1022 और कॉमर्शियल सिलेंडर 2,398 रुपये में मिलेगा। बढ़े हुए दाम रात 12 बजे से ही लागू हो जाएंगे। उत्तराखंड एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष चमनलाल ने बताया कि इससे पहले, इसी महीने कॉमर्शियल गैस सिलेंडर में 102 और घरेलू में 50 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी। पहले दाम माह के अंत में बढ़ाए जाते थे, अब दामों में कभी भी बढ़ोतरी की जा रही है। मार्च माह में कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम 100 रुपये बढ़े थे।