रुड़की में त्रिवेंद्र सिंह रावत के काफिले पर हुआ हमला

हरिद्वार: उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार प्रसार का सिलसिला अपने चरम पर है। मतदान को गिने चुने दिन बाकी हैं जबकि हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बना हुआ है। इसी बीच मंगलवार को रुड़की में कुछ ऐसा हुआ जिसने गलत कारणों से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत के रोड शो के बाद उनके सहयोगियों और भाजपा नेताओं पर हमला हो गया।

दरअसल, हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत रुड़की में आज त्रिवेंद्र सिंह रावत के रोड शो का आयोजन था। इसी बीच एक जगह से दूसरी जगह जाते समय बीच रास्ते में निर्दलीय प्रत्याशी और खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार के समर्थकों ने त्रिवेंद्र सिंह रावत का काफिला रोक लिया। काफिले में खुद त्रिवेंद्र सिंह रावत मौजूद थे।

टीएसआर की गाड़ी के आगे वाहनों में बैठे भाजपा कार्यकर्ताओं और टीम के सदस्यों के साथ उमेश कुमार के समर्थकों ने हाथापाई की। कुछ लोगों को गंभीर चोट भी आई हैं। गनीमत रही कि हिंसा के तेवर के साथ आए इन लोगों का झुंड त्रिवेंद्र सिंह रावत की गाड़ी तक नहीं पहुंच सका। हालांकि, बाद में किसी तरह मामला शांत हुआ। तब जाकर पूर्व मुख्यमंत्री का काफिला अपने अगले कार्यक्रम की ओर आगे बढ़ा।

गौरतलब है कि भाजपा लगातार विरोधियों पर तुष्टिकरण और नफरत की राजनीति का आरोप लगाती आई है। प्रथम दृष्टया यह हमला भी इसी तरह की राजनीति के बढ़ते प्रभाव के रूप में देखा जा रहा है। बता दें कि उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों के लिए एक ही चरण में 19 अप्रैल को मतदान होना है।

हरिद्वार से भाजपा ने त्रिवेंद्र सिंह रावत, कांग्रेस ने हरीश रावत के बेटे वीरेंद्र रावत पर भरोसा जताया है। वहीं, निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में उमेश कुमार भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। कई मीडिया चैनलों के सर्वे में हरिद्वार से त्रिवेंद्र सिंह रावत की बड़ी जीत का अंदाजा लगाया गया है।