हादसे में 12 लोगों की मौत

किमाणा घाटी में शुक्रवार को निर्माणाधीन उर्गम-पल्ला जखोला मोटर मार्ग पर यात्रियों से भरा वाहन 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में 12 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, तीन घायलों को उर्गम के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के दौरान दो यात्री सुरक्षित बच गए। डीएम हिमांशु खुराना, एसपी प्रमेंद्र डोबाल, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों के साथ मौके पर पहुंच गए।

जोशीमठ पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार को जोशीमठ से 17 यात्रियों को लेकर जा रहा टाटा सूमो वाहन यूके07, 6453 अपराह्न 315 बजे पल्ला गांव से एक किमी पहले डांग गदेरे में खाई में गिर गया। पुलिस के मुताबिक, मौके पर जिन 12 लोगों की मौत हुई है, उनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। मरने वाले किमाणा, कलगोठ, डुमक, सुभाई और पल्ला गांव के रहने वाले थे। जबकि, अजीत यादव (30) पुत्र भारत सिंह निवासी फूलपुर, इलाहाबाद और रोहित प्रजापति (22) पुत्र जगदीश सिंह निवासी हापुड़ यूपी के हाथ और पैर में चोट आई है। यह दोनों एक मोबाइल कंपनी का टावर लगाने किमाणा जा रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *