उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली अपनी पत्नी व बेटी संग पहाड़ की खुबसूरत वादियों का दीदार करने पहुंचे हैं। वर्ल्ड कप में रन मशीन साबित हुए विराट फार्म वापसी के बाद बाबा नीब करौरी महाराज से आशीर्वाद पहुंचे। कैंची धाम मंदिर समिति के सदस्य नरेश तिवारी द्वारा जानकारी दी गई कि आज गुरुवार सुबह साढ़े पांच बजे के आसपास विराट कोहली पत्नी अनुष्का व बेटी के साथ मुख्य द्वार से कैंची धाम पहुंचे। सुबह-सुबह विराट के पहुंचने की किसी को भनक नहीं लगी। विराट ने पत्नी व बच्ची संग बाबा के दर पर मत्था टेका। दंडवत प्रणाम कर हनुमान चालीसा का पाठ किया। उनका कार्यक्रम बेहद गोपनीय रखा गया था। विराट और अनुष्का ने मंदिर समिति के लोगों के साथ फोटो खिंचवाई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस दौरान स्थानीय लोगों व मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने विराट कोहली संग फोटो भी खिंचवाई। वहीं विराट और अनुष्का के मंदिर पहुंचने की सूचना पर उनके सैकड़ों प्रशंसक मंदिर के गेट के बाहर जमा हो गये। हालांकि अनुष्का और विराट प्रशंसकों से बिना मिले मुक्तेश्वर वापस चले गए। ज्यादा भीड़ होने की वजह से उन्हें पीछे के रास्ते से बाहर ले जाया गया। बताया जा रहा है कि विराट और अनुष्का अभी दो दिन और उत्तराखंड की खुबसूरत वादियों का दीदार करेंगे।